सपा-बसपा गठबंधन से घबरायी बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों की एकजुटता को तोड़ने के लिए बनाई ये रणनीति, सीएम योगी…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ।।सपा-बसपा के गठबंधन से घबरायी भाजपा ने अब पिछड़ों और दलितों में अपनी पैठ बनाने के लिए शतरंज की चालें चलना शुरू कर दिया है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करती जा रही है ताकि आरक्षण की व्यवस्था ही समाप्त हो जाये वहीँ सत्ता कहीं हाथ से न चली जाये इसके लिए वर्तमान आरक्षण के स्वरूप में ही परिवर्तन कर दलितों-पिछड़ों को महादलित और अति पिछड़ों में बांटकर सियासी दांव खेलने की तैयारी में है।

 

मायावती ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले अखिलेश से की ये मांग, कहा…

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिशा में आगे बढ़ने के संकेत दे दिये हैं। बता दें कि फूलपुर और गोरखपुर के उप-चुनाव में मिली हार और सपा-बसपा के बीच बढ़ती दोस्ती से बेचैन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब महादलित का मास्टर-कार्ड खेला है।

Óñ╣Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ» Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ£ÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ©Óñ¼ ÓñòÓÑüÓñø ÓñáÓÑÇÓñò Óñ¿Óñ╣ÓÑÇ ÓñÜÓñ▓ Óñ░Óñ╣Óñ¥ Óñ╣ÓÑê….Óñ»ÓÑç 46 Óñ©ÓÑçÓñòÓñéÓñí ÓñòÓñ¥ ÓñÁÓñ┐Óñ©ÓÑüÓñàÓñ▓ Óñ¼Óñ╣ÓÑüÓññ ÓñòÓÑüÓñø ÓñòÓñ╣ Óñ░Óñ╣Óñ¥ Óñ╣ÓÑê, Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ┐Óñ¿ ÓñåÓñ¬ Óñ¡Óñ░ÓÑïÓñ©Óñ¥ ÓñòÓÑÇÓñ£Óñ┐Óñ»ÓÑç Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ£ÓÑÇ ÓñÅÓñò Óñ¼ÓÑçÓñ╣ÓññÓñ░ Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ╣ÓÑê ….ÓñàÓñ½ÓñÁÓñ¥Óñ╣ÓÑï Óñ¬Óñ░ ÓñºÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ¿ Óñ¿ ÓñªÓÑçÓñé #standwithyogi

Posted by Raj B. Singh on Thursday, March 22, 2018

योगी ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा कि जरूरत पड़ने पर महादलित और अति पिछड़ों को आरक्षण देने पर विचार किया जा सकता है। स्पष्ट है कि योगी आदित्यनाथ ने इस चाल से बसपा और सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर दी है।

राजद अध्यक्ष लालू के बेटे तेजस्वी यादव करेंगे शादी, लेकिन पहले…

कांग्रेस के दिग्गज नेता रिजवान जहीर ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

उप-चुनाव में भाजपा के बिगड़े समीकरण के मद्देनजर सीएम योगी ने गैर-यादव ओबीसी और गैर-जाटव दलित को साधने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्ड के जरिये एसपी-बीएसपी की बढ़ती नजदीकियों के चलते एकजुट हो रहे दलित-पिछड़ों के वोट-बैंक में सेंधमारी की तैयारी की है।

राज्यसभा सभा चुनाव परिणाम से तय होगी 2019 की रूप-रेखा, BSP…

गुरुवार को विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान अभिभाषण में सीएम योगी ने सूबे के अति-पिछड़ों और महा-दलितों को अलग से आरक्षण देने पर विचार करने की बात कही है। गौरतलब है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू यादव के दलित वोट-बैंक में इसी फॉर्मूले के द्वारा सेंध लगाई थी और अपना वोट-बैंक तैयार किया था। इसी के चलते नीतीश मौजूदा दौर में बिहार की सत्ता पर काबिज हैं।

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ- ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ«Óñ¥Óñ¿, ÓñàÓñ¼ Óñ»Óñ╣ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñªÓñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñÅÓñùÓñ¥ Óñ£ÓÑÇÓññ

Related News