img

नई दिल्ली।। पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की जा चुकी है। उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली स्थित AIIMS में 5 बजकर 5 मिनट पर हुई। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत फिर से अचानक बिगड़ने की खबर आने पर पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम अचानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पीएम मोदी ने यह दौरा किया। वाजपेयी को वेंटिलेटर में रखा गया है। पीएम मोदी करीब 45 मिनट से ज्यादा समय तक एम्स में रहे।

पीएम मोदी प्रतिदिन अटल बिहारी वाजपेयी की मेडिकल कंडीशन की जानकारी ले रहे हैं। 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वाजपेयी बीते 11 जून से अस्पताल में भर्ती हैं। पीएम मोदी से पहले बुधवार की शाम को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एम्स का दौरा किया।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और वो 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं। कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गये थे।

वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। 25 दिसंबर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिये 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।

--Advertisement--