img

कोरोना का कहर अब रुकने का नाम नही ले रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों के मद्देजर एक बार फिर से प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने अटलांटा में रिपोर्टरों से बातचीत में यह जानकारी दी।

वहीँ रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र के संक्रामक रोगों के उप निदेशक जे बटलर ने शुक्रवार को कहा, “अगर कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई तो उसको रोकने के उपायों में मार्च महीने में अजमाये गये तरीकों पर गौर किया जा सकता है।”बटलर और सीडीसी के निदेशक डॉ रॉबर्ट रेडफ़ील्ड दोनों ने अमेरिकी लोगों को कम से कम छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सार्वजनिक स्थानों पर हर समय मास्क पहनने की सलाह दी है।

गौरतलब है की बटलर ने कहा, “आगामी सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में हमें इसके लिये अभी से तैयारी करनी होगी।” अधिकारियों ने चेताया कि अमेरिका में शरद ऋतु पड़ने के साथ ही इंफ्लुएंजा और कोरोना एक साथ फैल सकता है।  इसके बाद ट्रंप प्रशासन इस पर चिंता ज़ाहिर की है.

अतिक्रमण व अवैध बाजारों के विरुद्ध बिना कार्रवाई किये लखनऊ कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी?

--Advertisement--