बांदा ।। यूपी के बांदा से एक बार फिर से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग छात्रा के चचेरे भाई ने ही कथित तौर पर उसके अगवा करने के बाद कई दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामला बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र का है। यहां अतर्रा कस्बे की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा 13 October को अपने घर से स्कूल पढ़ने गई थी। इसी बीच उसका चचेरा भाई प्रेम उसे अगवा कर सूरत ले गया और उसके साथ कई दिन तक हैवानियत करता रहा।
पढ़िए- पत्नी ने ससुराल जाने से किया मना, तो पति ने कर दिया ये हाल
तो वहीं इस मामला में थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया है कि पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर कल प्रेम के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल छात्रा को जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, किशोरी के पिता द्वारा रविवार को दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि सोनी ने किशोरी को गुजरात के सूरत ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया है कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए