लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा से बहिगर्मन किया।
सपा-बसपा द्वारा बहिर्गमन करने की बहुत बड़ी वजह बताई जा रही है।
दरअसल, यूपी विधानसभा में गत सोमवार को अलग अलग मुद्दों पर सपा और बसपा ने
सदन से बहिर्गमन किया। सपा के सदस्य जहां डॉक्टरों की कमी से जुड़े विषय पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से चले गए, तो वहीं बसपा ने सरकार पर युवतियों एवं
महिलाओं को न बचाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का बहिष्कार किया।
तो वहीं इस संबंध में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि उप्र में सरकार संभालने
के बाद प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या 2,365 थी। सरकार के 8 माहिने के कार्यकाल के
दौरान यह संख्या 2,970 हो गई। लोकसेवा आयोग से 816 विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी,
घटेगी नहीं। 2,800 आयुष डॉक्टरों को भी PHC पर तैनात किया जाएगा।
पढ़िए- मोदी-शाह करते हैं इस यादव नेता पर पूरा भरोसा, 4 राज्यों में दिलवाई जीत
दोपहर में ही बहुजन समाज पार्टी के विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा सहित उमाशंकर सिंह,
मो. असलम राईनी ने परिवार कल्याण मंत्री से सवाल किया कि प्रदेश में भ्रूणहत्या रोकने के
लिए क्या कोई रणनीति बनाई है?
इस पर योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा ने सरकार की रणनीति से सदन को
अवगत कराया, लेकिन सरकार के जवाब से असंतुष्ट बसपा सदस्य योगी सरकार पर
बालिकाओं को नहीं बचाने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन करके चले गए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--