लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में अपराध का इस कदर बोलबाला है कि अपराधी दिनदहाड़े पत्रकार के
घर पर हमला कर देते हैं। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बहादुर पत्नी ने बड़ी सूझबूझ से अपने पति
की जान बचाकर हमलावर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक
कल देर रात लाठी-डंडो और कुल्हाडी से लैस कुछ लोग पत्रकार आबिद के घर पहुंचे, गेट खटखटाया
और पत्रकार आबिद अली को बाहर बुलाया फिर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
www.upkiran.org
पति को इस तरह मार खाता देख उनकी पत्नी आयशा आबिद तेजी से घर के अन्दर गई और रिवाल्वर लेकर बाहर आई। फिर हवाई फायरिंग शुरु कर दी। गोली चलते देख बदमाश भाग खड़े हुए। आबिद की बहादुर पत्नी की सूझबूझ और साहस की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। पूरा माजरा CCTV में कैद हो गया है। सूत्रों के अनुसार, हमला करने का मकसद किराये के मकान को खाली करवाना बताया जा रहा है।
https://youtu.be/k8E4GE4sGoI
_1977975360_100x75.png)
_1758784955_100x75.png)
_1311514761_100x75.png)
_1143903370_100x75.png)
_442348683_100x75.png)