लखनऊ ।। Samajwadi Party के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सपा संरक्षक के भाई शिवपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर एक ओर जहां पार्टी की अंदरूनी कलह सड़कों पर दिखाई दी, तो वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए आयोजित कवि सम्मेलन में भी इसकी झलक दिखी।
इटावा में शिवपाल के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन में पहुंचे Aam Aadmi Party नेता कुमार विश्वास की जुबां पर न सिर्फ खुद को पार्टी से किनारे किए जाने का दर्द छलका, बल्कि उन्होंने शिवपाल के प्रति भी संवेदना जाहिर की।
पढ़िए- अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को दी जन्मदिन की बधाई, लोकसभा को लेकर…
विश्वास जब कविताएं पढ़ रहे थे, तो मंच पर शिवपाल मौजूद थे और सामने भरी तदाद में लोग उन्हें सुन रहे थे। Media reports के अनुसार, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं और शिवपाल जी अपनी-अपनी पार्टी के आंडवाणी हो गए हैं। हम दोनों सिर्फ सीएम बनाने के काम आते हैं।
उन्होंने आगो दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा और अपने अंदाज में कहा कि मेरे लफ्जों पे मरते थे वो अब कहते हैं, मत बोलो।
पढ़िए- जागरण के नाम छात्रावास में अश्लील डांस, देखिये video
जन्मदिन के मौके पर शिवपाल ने पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो सपा में हैं और जो मुलायम सिंह कहेंगे वो करेंगे। नई पार्टी बनाने की अटकलों पर उन्होंने कहा है कि वह अब भी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनकी ‘प्रार्थना’ है कि परिवार फिर से एकजुट हो।
तो वहीं Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को बधाई देने के लिए मीडिया का इस्तेमाल किया। Press conference के दौरान अखिलेश ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--