लखनऊ ।। Bahujan samaj party की प्रमुख मायावती ने आज राजधानी लखनऊ
स्थित माल एवेन्यू प्रदेश कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर
पुष्पांजलि अर्पित किया है।
www.upkiran.org
इस उपलक्ष्य में उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यूपी में अपराध व
अपराधी दोनों ही सर चढ़कर बोल रहे हैं, जिसकी पुष्टि केन्द्र सरकार के अधिकारिक आँकड़े भी
कर रहे हैं।
पढ़िए- बाबा साहब के परिनिर्वाण की छुट्टी रद्द करने पर लोगों में आक्रोश, मायावती आज करेंगी ये काम
अब तो यूपी की आमजनता भी BJP के प्रति अपना आक्रोश खुलकर व्यक्त करने लगी है,
जिसका नतीजा है कि प्रदेश के शहरी निकाय चुनाव में सत्ताधारी पार्टी के मंत्री व सीएम
अपने अपने इलाके में भी चुनाव हार गए है।
उन्होंने ने आगे कहा कि इतने महान व्यक्तित्व को भी विरोधी पार्टियों की सरकारों द्वारा कभी
समुचित आदर सम्मान नहीं दिया गया, बल्कि उनकी घोर उपेक्षा ही करते रहे तथा उनके
अनुयाइयों को जुल्म-ज्यादती व हिंसा का शिकार बनाया है।
पढ़िए- दलित नेता जिग्नेश पर हुआ जानलेवा हमला, बीजेपी पर लगाए ये आरोप
लेकिन बसपा ने उनके कारवाँ को आगे बढ़ाने व समाज को जागृत करने के फलस्वरुप
विरोधी पार्टियां अब उनके वोटों की खातिर अनेकों प्रकार की नाटकबाजी करने के लिये
मजबूर हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की तरह ही बसपा गरीबों, उपेक्षितों व
शोषितों की सच्ची हितैषी व बाबा साहेब की सच्ची अनुयायी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है।
उन्होंने साथ यह भी कहा कि अगर वोट का अधिकार मौलिक अधिकार बन जाता तो शायद
‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’ की नौबत देश में शायद कभी नहीं आती और ना ही EVM व
सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग आदि के माध्यम से चुनावी धांधली करने के अत्यन्त गंभीर
मामलों के प्रति इतनी उदासीनता व लापरवाही लोगों को सहनी पड़ती। इस मौके पर यूपी के
सभी 18 मण्डलों में संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
पढ़िए- जल्द कांग्रेस में शामिल होंगें वरुण गांधी, ये है पाँच बड़ी वजह
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नैया इस बार उनके अपने गृह राज्य गुजरात में ही काफी
मझधार में फंसी हुई है। अगर वहाँ EVM में गड़बड़ी करके चुनावी धांधली नहीं की गयी तो
BJP को वहाँ करारी हार का सामना करना पड़ेगा। वहां के लोगों में बीजेपी सरकार की
अहंकार व निरंकुशता से काफी नाराजगी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--