उत्तराखंड- गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, की कुमाऊं में भी AIIMS खोलने की मांग

img

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने केन्द्र सरकार से कुमाऊं मंडल में एम्स (AIIMS) की स्थापना का अनुरोध किया है। सीएम ने कहा कि ऋषिकेश में एम्स (AIIMS) की स्थापना के बाद भी कुमाऊं मंडल के दूर दराज के क्षेत्रों में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान कुमाऊं मंडल में एम्स (AIIMS) की स्थापना के साथ ही उन्होंने देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना करने का भी अनुरोध किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में पहले भी एक राज्य में दो एम्स (AIIMS) स्थापित हो चुके हैं। ऐसे में कुमाऊं में नया एम्स (AIIMS) खोलने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि एम्स (AIIMS) के लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कुमांऊ में एम्स (AIIMS) की स्थापना का लाभ यूपी के कई जिलों को भी मिलेगा।

उन्होंने गृहमंत्री से दून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को मंजूरी देने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के लिए भी सरकार निशुल्क जमीन उपलब्ध कराएगी।

Related News