उत्तराखंड : IAS दीपक रावत को फेसबुक ने दिया ये पुरस्कार, अब इस बात से हैं परेशान

img
हरिद्वार। कुंभा मेला अधिकारी आईएएस दीपक रावत को 14 साल की सर्विस के बाद फेसबुक ने सेलिब्रेटी ब्लू टिक प्रदान किया है। फेसबुक ने दीपक रावत को उनकी पोस्ट और वीडियो के आधार पर ये पुरस्कार दिया है।
Deepak Rawat
दीपक रावत ने इसपर खुशी जताते हुए अपनी परेशानी का भी जिक्र किया है। फेसबुक पर ऑफिशियल सेलिब्रेटी बनने के बाद अचानक  उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई है। दीपक रावत फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्टिव रहते हैं। उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और पसंद करते हैं। लोग उनकी बेबाकी के  कायल हैं।

इसलिए हैं परेशान

दीपक रावत का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि जनता के प्यार की वजह से उन्हें फेसबुक ने इस काबिल समझा। लेकिन वह इस बात से बेहद परेशान हैं कि उनके नाम से लगभग 13 अकाउंट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं, जो फेक हैं। उन्हें बंद करना या करवाना बेहद जरूरी है। प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में सिर्फ दो अधिकारियों को फेसबुक ने ऑफिशियल सेलिब्रेटी से नवाजा है। इसमें दीपक रावत के अलावा डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल हैं।
Related News