Uttarakhand News: यमुनोत्री धाम के समीप स्थित राना चट्टी में एक गर्भवती ने अस्पताल में वक्त पर उचित उपचार न मिलने के कारण दुकान की गैलरी में बच्ची को जन्म दिया। ये घटना शासन और प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती है।
जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री क्षेत्र के गीठ पट्टी के बनास गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घरवालों ने राना चट्टी के एएनएम सेंटर में ले जाने का प्रयास किया। मगर, वहां एएनएम मौजूद नहीं थी। इसके बाद परिजन महिला को बड़कोट ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसका लेबर पेन और बढ़ गया।
इन कठिन हालातों में घर वालों ने महिला को एक दुकान के गैलरी में बैठाया, जहां उसने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने बताया कि इस बीच स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को खबर की। सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें 108 के माध्यम से बड़कोट अस्पताल भेज दिया गया है।
--Advertisement--