img

पीएम मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, मगर उससे पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में एक लाख करोड़ रुपये के घोटाले का दावा किया है और मामले की जांच की मांग की है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.

दरअसल, पीएम मोदी 7 जुलाई को सुबह लगभग दस बजे रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी भाजपा की बड़ी आमसभा में भी शामिल होंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ भाजपा पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने रमन सिंह पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस ने रमन सिंह पर 34 अलग-अलग केसों में एक लाख करोड़ के घोटाले का इल्जाम लगाया है. इनमें से 6 केसों में कांग्रेस ने मनी लॉन्ड्रिंग का दावा किया और पीएम से जांच की मांग की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चीफ सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह राज में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है. सीएम ने रमन सिंह के घोटालों की जांच के लिए प्रावर्तन निदेशालय (ईडी) और प्रधानमंत्री मोदी को लेटर भी लिखा है।

 

--Advertisement--