img

लखनऊ ।। लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में गंदगी देखकर सीएम योगी ने मेयर सुरेश अवस्थी को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि 15 दिन के भीतर सफाई का परिणाम सामने आना चाहिए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ के राम मोहन वार्ड से महा सफ़ाई अभियान की शुरुआत की।

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के बालू अड्डा पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने यही से सफाई अभियान की शुरूआत की और स्वच्छता को लेकर श्रमदान को बढ़ावा दिया।

योगी के इस अभियान के दौरान क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे और कहा की आज से कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वच्छता की सूची में यूपी की स्थिति काफी निराशा जनक रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सफाई का बीड़ा उठाया है। सीएम योगी आदित्यानाथ ने खुद हाथों में झाड़ू थामकर सफाई अभियान की शुरुआत की।

--Advertisement--