img

सीतापुर. भारतीय जनता पार्टी में अब कार्यकर्ता ही नहीं नेताओं के भी जूता-चप्पल

चलने लगे हैं। उत्तर प्रदेश किसी सांसद के अपनी ही पार्टी के विधायक की इस तरह

से पिटाई का पहला मामला सामने आया है। इसको लेकर पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश

अध्यक्ष कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

BJP

मामला सीतापुर जिले का है। यहां पर महोली क्षेत्र में बीजेपी के दोनों नेता आपस

में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद रेखा वर्मा और विधायक सुधांशु

त्रिवेदी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला इस तरह से बिगड़

गया कि दोनों ने एक दूसरे को लात जूतों से पीटा।

कम्बल अपने लोगों को दिलाना चाहते थे भाजपा विधायक

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक ठंड में कम्बल वितरण के दौरान अपने लोगों

को ज्यादा कम्बल दिलाना चाहते थे। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते

हवा में चप्पल और जूते उछाले जाने लगे। इस बीच दोनों नेताओं ने एक दूसरे के

ऊपर भी हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक सुधांशु त्रिवेदी पहले भी पत्रकारों से मार पिटाई

और गाली गलौज कर चुके हैं। उसके इस, व्यवहार की चर्चा मीडिया में भी रहती है।

देखिए वीडियो- 

Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª ÓñöÓñ░ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÜÓñ▓ÓÑç Óñ£ÓÑéÓññÓÑç-ÓñÜÓñ¬ÓÑìÓñ¬Óñ▓,

Posted by upkiran.org on Saturday, January 13, 2018

 

--Advertisement--