img

लखनऊ। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है। रालोद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने डॉक्टर राज कुमार सांगवान को बागपत संसदीय क्षेत्र से, चंदन सिंह को बिजनौर संसदीय क्षेत्र से और योगेश चौधरी को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है। जयंत चौधरी के इस निर्णय का रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने स्वागत किया है।

रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि रालोद एनडीए गठबंधन को 400 पार जिताने में अपनी पूरी ताकत लगा देगी। श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी का विजन देश को 2047 में विकसित और दुनिया में सबसे मजबूत बनाना है। आज पीएम मोदी की विकास की राजनीति की पूरी दुनिया कायल है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के बाद पीएम मोदी ही देश के किसानों एवं मजदूरों के हित में काम कर रहे हैं।

विजय श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकनायक जेपी, आचार्य नरेंद्र देव, चौधरी चरण, एवं डॉ लोहिया के विचारो से दूर हो गई है।समाजवादी पार्टी सिर्फ सत्ता के लिए ही पिछड़ो, दलितों और अल्पसंख्यकों का नाम लेती है। सपा यूपी से लेकर बिहार तक सिर्फ़ एक जाति की राजनीति की केंदबिंदु बनी है। सपा की असलियत को जनता भी समझ चुकी है। श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सपा विघटित हो जायेगी।  

--Advertisement--