पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में दो हाथियों के घुसने से हड़कंप मच गया था। वहीं एक बिल्डिंग में के हाथी के घुसने की घटना सामने आई है। इस वीडियो (Viral Video) की मजेदार बात हाथी बड़े ही आराम से झुककर बिल्डिंग से बाहर भी निकल आया। बताया जा रहा है कि ये हाथी खाने की तलाश में बिल्डिंग घुस गया था।
इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने साझा किया है। वहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारी साकेत बडोला ने भी इस वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो (Viral Video) में साफ देखा जा सकता है कि एक हाथी एक बिल्डिंग में फंसा हुआ दिख रहा है और वह इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। वह बाहर के एक गेट पर पहुंचकर फंसा था लेकिन उसने हार नहीं मानी और थोड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक बिल्डिंग से बाहर निकल आया।
I bet you may not have seen a better quality control inspector than this one. ????
VC: SM @susantananda3 @AwanishSharan @arunbothra @supriyasahuias @deespeak pic.twitter.com/Oz4OaCZFdl— SAKET (@Saket_Badola) September 12, 2022
वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि कैसे वह छोटे से दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। पहले उसने आगे के दोनों घुटनों को झुकाया और फिर पीछे का हिस्सा झुकाकर बिल्डिंग से बाहर निकल आया। इसके बाद जब हाथी बरामदे में पहुंचा तो दोबारा फिर से उसने ऐसा ही किया। इस वीडियो को साकेत बडोला के अलावा वन अधिकारी सुशांत नंदा ने भी शेयर किया है। उन्होंने तो यह भी बताया कि हाथी के पास किसी भी स्तनपायी की तुलना में बेहतर गंध रिसेप्टर्स हैं। वे भी कुत्तों की तरह भोजन को दूर से सूंघ लेते हैं।(Viral Video)
Bihar News : दुनिया भर में 1800 गरुड़ों में केवल भागलपुर में 600 गरुड़
Government’s Big Decision: चावल के दामों में आई इतने रुपये की गिरावट
--Advertisement--