इन राज्यों की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा की सीटों पर मतदान जारी, नतीजे 2 नवंबर को आएंगे

img

देश के एक केंद्र शासित और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है…वहीँ आज लोकसभा की जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा शामिल है।

आपको बता दें कि वहीं, असम की पांच, बंगाल की चार, मध्यप्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं..दो नवंबर को मतों की गणना होगी…चुनाव आयोग द्वारा जारी अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक…विधान सभा उपचुनाव की बात करें तो देश में 1 बजे तक सबसे ज्यादा…मतदान असम में दर्ज किया गया है जहां 51.65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।

वहीं आपको बता दें कि सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है..जहां 1 बजे तक सिर्फ 31.41 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है..अन्य राज्यों की बात करें तो चुनाव आयोग द्वारा जारी अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक 1 बजे तक पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर 45.37 प्रतिशत..हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर 35.74 प्रतिशत…मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर…45.67प्रतिशत..और..मेघालय की 3 विधानसभा सीटों पर 47.94..प्रतिशत मतदान हो चुका है..

Related News