img

यूपी  के 10 शहरों में जल्द ही संस्कृत मीडियम के माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। ये जनपद मुरादाबाद, शामली, जालौन, एटा,  वाराणसी, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमेठी एवं हरदोई हैं। ये यूपी में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार की एक पहल का एक हिस्सा है।

मौजूदा समय में, पूरी यूपी में सिर्फ एक राजकीय संस्कृत माध्यमिक और एक राजकीय संस्कृत डिग्री कॉलेज है। बारी सारे ऐसे संस्थान निजी तौर पर चलाए जा रहे हैं।

नवीन उत्तर मध्यमा (मध्यवर्ती स्तर के) संस्कृत स्कूलों की स्थापना सीएम योगी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। योगी सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूपी सरकार से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद, राज्य शिक्षा निदेशालय के अफसरों ने औपचारिक रूप से इन नए संस्कृत विद्यालयों के निर्माण के लिए धन आवंटित करने की अपील की है।

योगी सरकार ने 2023-24 के बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस कड़ी में ये गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट व मथुरा के अन्य 5 शहरों में माध्यमिक स्तर के सरकारी संस्कृत माध्यमिक स्कूल खोलने की भी तैयारी जारी है।

--Advertisement--