img

हल्द्वानी जिले में पिछले एक पखवाड़े से पारा सामान्य से अधिक रहने के बाद अब हल्द्वानी और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। बता दें कि बीते दो दिनों से हल्द्वानी शहर में कोहरा छाने लगा और टेम्परेचर में भी गिरावट दर्ज की गई है। हल्द्वानी में सवेरे व शाम के समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

जिले के बैलपड़ाव और तीनपानी क्षेत्र में शाम के वक्त भी घना कोहरा छा रहा है। बता दें कि हल्द्वानी के कुछ क्षेत्रों में दिन के वक्त धूप भी खिल रही है, जिससे दिन के समय लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। बीते दिनों की बात करें तो हल्द्वानी में अधिकतम पारा सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था।

हालांकि दो दिनों में हुए बदलाव और ठंड में बढ़ोतरी के बाद शहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चार डिग्री रहा है। बता दें कि हल्द्वानी के साथ ही उत्तराखंड के दूसरे मैदानी जिलों में भी अब सर्दी बढ़ गई है। 

--Advertisement--