वीडियो देखा और पहुंच गए मुंबई, जमकर की खरीदारी और मस्ती, पैसे खत्म हुए तो आई घरवालों की याद

img

मुंबई। मुंबई की चमक दमक हर किसी को लुभाती है। बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई एक बार मुंबई जरूर आना चाहते हैं। यही वजह है कि कई बार लोग अपने परिजनों को बिना बताए ही मुंबई भागकर आ जाते हैं। इनमें से कई तो कामयाबी की बुलंदी तक पहुंच जाते है तो सब कुछ गंवा वापस घर लौट आते हैं। वहीं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो गुमनामी की अंधेरी गलियों में भटक जाते हैं और अपनी जिंदगी तक बर्बाद कर लेते हैं। बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं वडोदरा के उन तीन गुमशुदा बच्चों की जो परीक्षा खत्म होते की परिजनों को बिना बताए मुंबई भाग आए थे।

mumbaiबताया जा रहा है कि इन बच्चों, जिनमें एक लड़का व दो लड़कियां शामिल हैं, ने सोशल मीडिया पर मुंबई के लोखंडवाला में डिजाइनर कपड़े सस्ती दरों में मिलने का एक वीडियो देखा था जिसे देख कर उनके मन में इन्हें खरीदने की इच्छा हुई। बस फिर क्या था तीनों आपस में सलाह मशवरा करके सोमवार को वडोदरा से ट्रेन पकड़ कर भाग निकले थे और अगले दिन सुबह वे सीधे मुंबई के महंगे लोखंडवाला इलाके में पहुंच गए।

इन बच्चों ने लोखंडवाला पहुंचकर अच्छी खासी खरीदारी की और खाने पीने का लुत्फ़ उठाया। उधर, समय से घर न पहुंचने पर वडोदरा में इनके परिजन काफी परेशान थे और जेपी रोड पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मुंबई भागे इन बच्चों के नाम नासरा मोइनखान पठान (16) अली मोहम्मद शकील अहमद सैयद (15) व मुस्कान वोहरा (15) हैं।

ये तीनों बच्चे वडोदरा के अकोटा इलाके में अपने परिजनों के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि इन तीनों ने अंधेरी-लोखंडवाला इलाके का एक वीडियो देखा था। इसके बाद ही उन्होंने मुंबई जाने की योजना बनाई। इन बच्चों ने मंगलवार को दिनभर अंधेरी लोखंडवाला में खाने-पीने की चीजों का जमकर लुत्फ लिया और खरीदारी की। इसके बाद जब इनके सारे पैसे खर्च हो गए तो वे परेशान हो गए और ओशिवारा इलाके में एक आटो चालक की मदद से अपने परिजनों से फोन पर बात की।

फोन पर उन्होंने अपने परिजनों को खुद को मुंबई में होने की बात बताई। इसके बाद परिजनों ने मुंबई में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को खबर की और वडोदरा पुलिस को भी इन बच्चों के मुंबई में होने की खबर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इन तीनों बच्चों को अपने कब्जे में लिया। उनके परिजनों व रिश्तेदारों के पहुंचने पर तीनों बच्चों को सौंपकर मंगलवार को सकुशल वडोदरा वापस भेज दिया गया।

Related News