img

दिवाली व दशहरा एवं छट पूजा पर रेलगाड़ियों में उमड़ने वाली भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां मददगार बनेगी। रेगुलर रेलगाड़ियों के आरक्षण की स्थिति को देखते हुए नवरात्र से लेकर दिवाली-छठ तक 10 से ज्यादा स्पेशल रेलगाड़ियां चलेगी। मुरादाबाद रुट पर 16 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी।

दिसंबर की 1 तारीख तक स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा। नवरात्र के दूसरे रोज यानी सोमवार से वाराणसी से वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटड़ा तक रेलगाड़ियां चलने की शुरुआत होगी।

ये गाड़ी निरंतर चार फेरे लेगी। किंतु, स्पेशल रेलगाड़ियों के लिए बिना देरी के चलाने की रेलवे के चुनौती भी होगी। जम्मू, पंजाब से बिहार और पूर्वांचल के लिए दस जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत का समय सारणी बनाई गई है। दूर दराज के लिए जाने वाली रेलगाड़ियों के चलने से आम यात्री को राहत मिलेगी। मगर प्रशासन के लिए इसे निर्धारित शेडयूल के हिसाब से चलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

रेलवे अफसर के मुताबाकि, 16 से 20 तारीख तक रेलगाड़ी (04609-10) वाराणसी से चलेगी। जबकि वैष्णोदेवी से 18 से 22 अक्टूबर तक चलेगी। इसी प्रकार जयनगर से आनंद विहार तक साप्ताहिक रेलगाड़ी (05557-58) ट्रेन 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी।

इसी प्रकार गोरखपुर से आनंद विहार (04487-88), जोगबनी से आनंद विहार (04009-10), आनंद विहार से सहरसा (01661-62), दरभंगा-नई दिल्ली (04011-12), चंडीगढ़-गोरखपुर (04517-18), बठिंडा-बनारस (04529-30), जम्मू-बरौनी (04646-45), फिरोजपुर से पटना (04677-78) रेलगाड़ियों को संचालित किया जाएगा। अधिकतर रेलगाड़ियां अक्टूबर से शुरु होकर नवंबर व दिसंबर के पहले सप्ताह चलाई जाएंगी।

 

--Advertisement--