मैच से पहले बोले कप्तान मशरफे मुर्तजा, कहा- हमने तो पहले ही जीत लिया Asia Cup

img

नई दिल्ली ।। बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बोला कि उन्होंने शुरुआत में ही यह कप जीत लिया है। मुर्तजा ने कहा कि मैंने एशिया कप तभी जीत लिया था जब तमीम इकबाल ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में एक हाथ से बल्लेबाजी की थी। बता दें कि तमीम इकबाल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के ओपनिंग मैच में चोटिल हो गए थे। इसके मुर्तजा ने माना कि फाइनल से पहले भारतीय टीम उनसे बेहतर दिखाई दे रही है।

सलामी बल्लेबाज तमीम बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी कमी शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम को खलेगी। तमीम के अलावा बांग्लादेश को आलराउंडर शकिबुल हसन की सेवायें भी नहीं मिल पायेंगी। इनके अलावा मुर्तजा अंगुली में चोट और मुश्फिकर रहीम भी चोटिल होने के बावजूद खेलेंगे। मुर्तजा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो जिस समय तमीम श्रीलंका के खिलाफ मुश्फिकर की मदद के लिये अंतिम खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरा तभी मैंने एशिया कप जीत लिया था।’

पढ़िए- Asia Cup Final- धोनी समेत ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, भारतीय टीम में 5 बदलाव संभंव

बांग्लादेश को 2016 में टूर्नामेंट के फाइनल में भारत से हार मिली थी जबकि चार साल पहले उन्हें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हराया था। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने भारत के खिलाफ अहम मुकाबलों के दौरान पिछली गलतियों से सीख ली है तो उन्होंने कहा, ”हर टूर्नामेंट का सफर अलग तरह का होता है, फिर चाहे इसमें 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल हो या फिर 2016 में भारत के खिलाफ फाइनल। हर बार हमने कुछ मुश्किल हालात का सामना किया, इनसे निपटे और फाइनल में पहुंचे।’

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का यह सफर बहुत मुश्किल था क्योंकि हमने पहले मैच से खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण गंवाना शुरू कर दिया था। ये भी चिंतायें थी कि मुश्फिकुर रहिम भी खेलेंगे या नहीं, फिर भी वह फिट नहीं होने के बावजूद खेले। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए।’ बता दें कि भारत ने सुपर फोर के मुकाबले में बांग्लादेश को एक तरफा तौर पर 7 विकेट से पराजित किया था।

फोटो- फाइल

Related News