नई दिल्ली। बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम (Weather) को काफी सुहावना बना दिया है। बारिश की वजह से इन इलाकों का तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग (Weather) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल सहित कई राज्यों में 12 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं।
आईएमडी (Weather) का कहना है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अक्टूबर, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 8 और 9 अक्टूबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8, 9, 10 और 12 अक्टूबर को, पूर्वी मध्य प्रदेश में 11 और 12 अक्टूबर हल्की से भारी बारिश हो सकती है। 8 और 9 अक्टूबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं गुजरात में 8 से 10 अक्टूबर,मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में 8 और 9 अक्टूबर, मराठवाड़ा में 9 अक्टूबर, तमिलनाडू, पुडुचेरी में 8 से 12, नॉर्थ इंटिरियर कर्नाटक में 9 और 10, दक्षिण इंटिरियर कर्नाटक में 9 से 11 और केरल में 9 और 10 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है। (Weather)
पश्चिम बंगाल और सिक्कम में 8-9, ओडिशा में 9-10, बिहार में 11-12, अरुणाचल प्रदेश में 8 से 12, असम और मेघालय में 8 से 11, नागालैंड, मणिपुर, मिरोजम और त्रिपुरा में 10 और 11 अक्टूबर को बारिश होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं।(Weather)
--Advertisement--