img

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में दशहरे पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई जिससे दुर्गा पूजा विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रमों में खलल पड़ गया। दरअसल, चीन सागर में उठे नोरु तूफान के कारण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। इस कारण नमी मिलने से कही कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। यह सिलसिला मध्य अक्तूबर तक जारी रहने की संभावना है। नोरु तूफान के चलते ही देश के कुछ राज्यों में मानसून अब भी ठहरा हुआ है। ऐसे में उसकी वापसी में देरी हो रही है। (Weather Update)

निजी एजेंसी स्कायमेट के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि एक ट्रफ रेखा आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पूरे उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैली हुई है। इस ंसय होने वाली बारिश की वजह से रबी की जल्दी बोआई करने वाले राज्यों के किसानों को राहत मिलेगी, वहीं, सब्जियों व फूलों की खेती पर इसका विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

यूपी व उत्तराखंड में रेड व ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी ने यूपी और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर 7-8 अक्तूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल अंचल में मूसलाधार बारिश की आशंका जाहिर करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह यूपी में भी अगले दो तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में भी कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा होने के असर बनते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर में भी बारिश का अनुमान

इधर, दिल्ली एनसीआर में लगभग एक सप्ताह तक बादल छाए रहने व हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम सहित देश के पूर्वी राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा की उम्मीद जताई जा रही है।(Weather Update)

20 राज्यों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Update) ने देश के 20 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है यानी यहां गरज चमक व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा।

Ukrain ने रूस के कब्जे से वापस लिए इतने गांव, ज़ेलेंस्की बोले- जवाबी हमला जारी रहेगा

Air Pollution: उत्तर प्रदेश का ये शहर है सबसे अधिक प्रदूषित,अचानक बढ़ा AQI

--Advertisement--