जब कप्तान कोहली ने 6 गेंदों में लुटाए थे 28 रन, इस बल्लेबाज ने लगाई थी विराट की क्लास

img

नई दिल्ली॥ एक तो वैसे ही कप्तान विराट कोहली बहुत कम गेंदबाजी करते हैं, ऊपर से यदि उनके ओवर की कोई बैटर धज्जियां उड़ा दे तो उनकी गेंदबाजी की क्षमता पर प्रश्न खड़े हो जाते हैं। हालांकि, कप्तान कोहली अपनी गेंदबाजी के लिए नहीं, बल्कि बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। सन 2012 में एक आइपीएल मैच में ऐसा ही हुआ था जब CSK के एक बल्लेबाज ने उनके एक ही ओवर में 28 रन ठोक दिए थे।

जी हां, कप्तान कोहली को RCB के कप्तान डेनियल विटोरी ने उस वक्त ओवर थमाया था जब एक लीग मैच को जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 12 गेंदों में 43 रनों की आवश्यकता थी। कप्तान कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल के सामने पहली गेंद की तो उस पर इनसाइड एज लगकर चौका चला गया। इसके बाद निरंतर उनके ओवर की पिटाई हुई और कप्तान कोहली ने कुल 28 रन अपने ओवर में लुटा दिए।

सिर्फ 6 गेंदों में 28 रन बनाकर एल्बी मोर्केल ने मैच का पासा पलट दिया था और चेन्नई ने 206 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए ये मैच जीत लिया था। अब इसी वाकये को याद करते हुए एल्बी मोर्केल ने सीएसके के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि RCB के कप्तान डेनियल विटोरी ने 19वें ओवर में कोहली को क्यों चुऩा, जब 43 रन 2 ओवर में चाहिए थे। उन्होंने कहा, “देखो, ये उनमें से एक शाम थी जब हम मैच से बाहर थे।”

पढि़ए-कोविड-19 के विरूद्ध जारी जंग में फिर सहायता के लिए आगे आए कप्तान कोहली, उठाया ये कदम

Related News