कब लगवाएंगे खुद को कोरोना का टीका? मुख्यमंत्री योगी ने दिया ये जवाब

img

जिस समय का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार आज वो आ ही गया। देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू हो गया है। इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि वह टीका तब लगवाएंगे, जब उनका नंबर आएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीका लगवाने के लिए होड़ मचाने की आवश्यकता नहीं है, सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी।

CM YOGI

सपा अध्यक्ष के वैक्सीन नहीं लगवाने या फिर बीजेपी का वैक्सीन बताने पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन किसी को जबरदस्ती नहीं लगाया जा सकता है। ये उसकी इच्छा पर निर्भर करता है और यह वैक्सीन का प्रोटोकॉल भी है, लेकिन किसी को वैक्सीन के बारे में दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए

सीएम योगी ने ये बातें मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार शाम अपने आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहीं। जिस तरीके से सरकार ने प्राथमिकता तय की है, उसी हिसाब से टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले स्वस्थ कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा, उसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जिसमें पुलिस के लोग आते हैं, फिर 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को या फिर बीमार लोगों को ये वैक्सीन दी जाएगी। सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं।

Related News