डेस्क ।। अगर आप भी साड़ी पहनती और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो कभी ने करें ये बड़ी गलतियां। अगर ये गलतियां आप करेंगी तो स्टाइलिश नहीं दिखा पाएंगी।
अगर साड़ी को सही तरीके से पहना जाए तो आप भी इसमें स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। इन दिनों साड़ी के साथ ब्लाउज के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। अगर आप इसे पहनते हुए कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो आपकी पर्सनैलिटी और भी निखर उठेगी।
पढ़िए- इन 3 देशों में खुलेआम होती है वेश्यावृत्ति, पुलिस भी करती है इस काम में सहयोग
- शिफॉन और नैट की साड़ियों में प्लीटेड की जगह फ्लोइंग पल्लू कैरी करें।
- भड़कीला मेकअप करने से बचें।
पढ़िए- ये महिला हाथों से नहीं बल्कि शरीर के इस अंग से करती हैं मसाज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- साड़ी को बहुत ऊंचा या बहुत नीचा बांधने से बचें।
- साड़ी के साथ वेजेज या प्लैट फॉर्म हील्स की जगह किटेन हील्स या ट्रैंडी फ्लैट्स को प्रेफर करें।
- यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आपकी बिंदी और ज्वैलरी से लेकर पर्स तक हर चीज साड़ी से मैच कर रही हो।
- साड़ी के साथ बहुत सारे हैवी ज्वैलरी पीसेज पहनने पर आप क्रिसमल ट्री जैसी नजर आएगी। इसलिए साड़ी के साथ ज्वैलरी कम ही पहने।
फोटो- फाइल
--Advertisement--