पूरे विश्व में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 7.33 करोड़ को पार कर गई है जबकि 1.7 मिलियन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण का नए लुक सामने आने के बाद विश्व के 2 दर्जन से ज्यादा मुल्कों ने ब्रिटेन से दूरी बना ली है। इन देशों ने ब्रिटेन से हवाई सम्पर्क तक तोड़ लिया है।
ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण की नई और कथित रूप से घातक किस्म के सामने आने के बाद WHO ने बयान दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना के मामले में ब्रिटेन में हालत काबू में है। उसने कहा कि नया कोरोना वायरस अधिक संक्रामक या घातक है इसके अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल सके हैं।
जानकारी के मुताबिक WHO ने इस बात को माना है कि ब्रिटेन के जिन क्षेत्रों में ये वायरस मिला है वहां सामान्य से अधिक संक्रमण की दर पाई गई है। WHO के इमरजेंसी चीफ माइकल रेयान ने इस संबंध में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सब नियंत्रण में है और कई बार एक ही देश के भिन्न-भिन्न इलाकों में संक्रमण की दर में बड़ा अंतर मिल जाता है।
--Advertisement--