
न्यूयॉर्क॥ कोरोना का इलाज अब WHO ने बताया है। दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के चीफ डॉ. टेड्रोस ने 10 सितंबर को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के उपचार में डेक्सामेथासोन दवा बहुत कारगर पाई गई है।
उन्होंने कहा कि डेक्सामेथासोन पहले ही गम्भीर तथा क्रिटिकल वायरस पीडि़तों के लिए प्रभावी साबित हुई है। दूसरी कई दवाएं अभी परीक्षण के दौर में हैं। जहां तक बात कोरोना संक्रमण के इलाज में प्रभावी टीके की है तो पूरे विश्व में करीबन 180 टीकों पर काम चल रहा है। इनमें से 35 टीके मानव परीक्षणों के कई चरणों में हैं।
वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के ट्रायल में बीमारी का आना एक ‘वेक-अप कॉल’ की तरह है मगर इससे साइंटिस्टों को निराश नहीं होना चाहिए। वायरस के उपचार में ऐसे उतार चढ़ाव के लिए हमें पूरी तरह तैयार रहना होगा। इस घटनाक्रम से हम निराश नहीं हैं। ऐसी घटनाएं होती हैं। संकट को खत्म करने के लिए सरकारें एक इंजेक्शन को बेताब हैं।