img

देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य में देहरादून स्थित डालनवाला थाना इलाके की हाउसवाइफ ने अपने पति पर उसकी किशोरी भतीजी से बलात्कार करने और सास पर इसमें सहयोग देने का इल्जाम लगाया है।

Rape

महिला की तहरीर पर आराघर चौकी पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर ओरोपित को अरेस्ट कर लिया है। आराघर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश असवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने इस मामले में तहरीर दी। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि बीते 15 अप्रैल को उसके पति ने अपनी भतीजी के साथ रसोई में बलात्कार किया।

इस दौरान उसकी सास ने रसोई का गेट बाहर से बन्द कर दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित को घर से अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ ने नाबालिग ने भी आरोपित द्वारा गलत हरकत करने की बात कही है। नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है।

पढि़ए-महिला बैंक मैनेजर के साथ दुष्कर्म, घरवालों के लॉकडाउन में फंसने की वजह से॰॰॰