
देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य में देहरादून स्थित डालनवाला थाना इलाके की हाउसवाइफ ने अपने पति पर उसकी किशोरी भतीजी से बलात्कार करने और सास पर इसमें सहयोग देने का इल्जाम लगाया है।
महिला की तहरीर पर आराघर चौकी पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर ओरोपित को अरेस्ट कर लिया है। आराघर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश असवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने इस मामले में तहरीर दी। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि बीते 15 अप्रैल को उसके पति ने अपनी भतीजी के साथ रसोई में बलात्कार किया।
इस दौरान उसकी सास ने रसोई का गेट बाहर से बन्द कर दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित को घर से अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ ने नाबालिग ने भी आरोपित द्वारा गलत हरकत करने की बात कही है। नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है।