बुलंदशहर॥ शहर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी के किसी शख्स पर नाजायज सम्बन्ध बताते हुए SSP से शिकायत दी है। वहीं, शख्स ने बताया कि उसने अपने ससुर से शिकायत की तो ससुर ने उसे वाट्सएप पर जान से मारने की चेतावनी दी। और ससुर भी बहू को तंग करने लगा।

SSP ने इस केस की जांच शहर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी को सौंपी है। पीड़ित शख्स का अपनी पत्नी से बहुत वक्त से विवाद चल रहा है। युवक का कहना है कि उसकी बीवी के एक युवक से अवैध सम्बन्ध हैं। जिस कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में रह रही है। पत्नी के साथ कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है।
युवक का कहना है कि बुधवार को वह डीएवी कालेज में किसी कार्य से जा रहा था। उसी समय उसने अपनी बीवी को एक होटल में एक अज्ञात शख्स के साथ जाते हुए देखा। उसने पत्नी से युवक के बारे में पूछा तो पत्नी ने चेतावनी दी कि वह शोर मचाकर उसे पिटवा देगी। पीड़ित युवक ने ये शिकायत अपने ससुर से की तो उसने भी युवक को हत्या की चेतावनी दी।
ससुर ने बताया कि वो अपनी बेटी को उसके साथ नहीं भेजेगा। आरोप है कि ससुर चेतावनी देता है कि वह उसके पूरे परिवार को उजाड़ देगा। शहर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जल्द ही जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
_399904474_100x75.png)
_749179200_100x75.png)


