कोरोना का टीका लगवाने के दो साल के अंदर हो जाएगी मौत? नहीं हैं बचने कोई चांस

img

एक खबर आज कल सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि कोरोना का टीका लगवाने से अगले 2 साल के अंदर आपकी मौत हो जाएगी। आईये जानते हैं इस वायरल खबर के बारे में विस्तार से और इसमें कितनी सच्चाई है उसके बारे में भी जानेंगे।

vaccination

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन दिनों इंटरनेट पर वायरस एक तस्वीर में कोरोना इंजेक्शन के बारे में किए जा रहे दावे का खंडन किया है। इस फोटो में फ्रांस के नोबल पुरस्‍कार विजेता लुक मोंटेग्नियर (Luc Montagnier) का हवाला देते हुए ये दावा किया गया है कि कोई भी टीका लेने वाले लोगों के बचने की कोई संभावना नहीं है।

भारत सरकार के Letter information office ने इस दावे को फर्जी बताया है। गर्वमेंट ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। गर्वमेंट ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस तरह की सामग्री का प्रसार करने से बचे।

फ्रांस के नोबल पुरस्‍कार विजेता लुक मोंटेग्नियर का हवाला देते हुए फर्जी ई मेल में बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन लेने वालों की मौत निश्चित है। जो कि पूरी तरह से झूठ और फर्जी है। यूपीकिरण भी ऐसी किसी अफवाह से बचने की मश्वरा देता है।

Related News