Sapna Choudhary पर लगे ये गंभीर आरोप, FIR दर्ज, गिरफ्तार होंगी मशहूर डांसर !

img
नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी कंपनी के साथ किए गए करार को ना केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने तोड़ा, बल्कि उनके क्लाइंट को भी कंपनी से दूर करने का काम किया है। फिलहाल इस बाबत आईपीसी की धारा 406/420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।
dancer Sapna Chaudhary FIR

जुलाई महीने में शिकायत दी गई थी

जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को बीते जुलाई महीने में शिकायत दी गई थी। शिकायत में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के अलावा उसके परिवार के सदस्यों नीलम, करण, रचना, शिवानी और नितिन कुमार का नाम भी दिया गया है। शिकायत इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन चावला की तरफ से दी गई है। पुलिस एफएआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह लगे हैं आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ितों का कहना है कि डांस प्रोग्राम करने के लिए Sapna Choudhary ने लाखों रुपये लिए लेकिन वह आयोजन में नहीं आई। आरोप है कि आयोजन के लिये सपना ने 6 करोड़ रुपये लिए लेकिन डांस प्रोग्राम नहीं किया। सपना चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वालों में 3 लोग दिल्ली के हैं, जबकि 2 हरियाणा के हैं।
Sanjay Dutt ने पत्नी मान्यता को दी Marriage anniversary की बधाई, जानें क्या कहा
India China Dispute पर संसद में बोले राजनाथ सिंह, बताया अब कहां तक पहुंचा है मामला
PM मोदी 3 दिन सदन में गरजते रहे, विपक्ष तय ही नहीं कर पाया किस मुद्दे पर घेरना है

 

(Sapna Choudhary)

Diabetes Symptoms: कैसे होती है, ये बीमारी और कितनी है खतरनाक, कैसे बचें, सब जानें
Japanese Encephalitis टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार करें सभी एमओआईसी-डॉ. आईए अंसारी
Chamoli Tragedy के बाद ऋषिकेश पावर प्रोजेक्ट का निर्माण सवालों के घेरे में
Related News