img

(मतगणना तीन को)

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। शाम करीब 5 बजे तक मतदान चलेगा। इसके कुछ देर बाद ही एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएंगे। शाम 5:30 बजे से अलग-अलग चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू होंगे । इसमें पांचों राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अगली सरकार की संभावित तस्वीर नजर आएगी। असली नतीजे तो तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेंगे। फिलहाल सभी की निगाहें एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर टिकी होंगी। 

एग्जिट पोल से एक तस्वीर पता चलती है कि किसकी सरकार बनने के आसार हैं। एग्जिट पोल महज एक अनुमान होता है और कई बार ये गलत भी साबित हो जाते हैं। मिजोरम की 40 सीटों पर सात नवंबर, मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर, राजस्थान की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान कराए गए हैं। इन चुनावी नतीजों का असर अगले कुछ महीनों बाद होने जा रहे लोकसभा चुनावों पर भी पड़ेगा। लिहाजा ये चुनाव बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों के लिए बहुत ही अहम साबित होंगे।

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है। सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक अधिसूचना जारी कर 7 नवंबर सुबह 7 बजे से लेकर 30 नवंबर शाम 6:30 बजे तक ‘एग्जिट पोल’ करने, उसके प्रकाशन और प्रचार पर पाबंदी लगा दी थी। 

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में, 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ। वहीं मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 7 नवंबर, 17 नवंबर और 25 नवंबर को लोगों ने वोट डाले। 30 नवंबर को तेलंगाना में आज विधानसभा चुनावों की वोटिंग जारी है। लेकिन आज निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल के समय में बदलाव कर दिया है। अब एग्जिट शाम 6:30 की जगह 5:30 के बाद दिखाए जा सकते है।

--Advertisement--