…तो क्या टीम इंडिया आज गवां देगी T20 सीरीज, बता रहे West Indies के ये आंकड़े

img

Sports Desk. भारतीय टीम आज शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में West Indies के खिलफ तीसरे और निर्णायक T20 मुकाबले में खेलने उतरेगी। West Indies ने सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर वापसी करते हुए बराबरी की थी। अब मुकाबला मुंबई में है जहां West Indies की टीम आज तक T20 मुकाबला नहीं हारी है। भारत को अगर सीरीज अपने नाम करना है तो उसे इतिहास बदलना होगा।

भारत और West Indies के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज शाम सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और West Indies की टीमों के नाम इस सीरीज में अब तक एक- एक जीत है। तीसरा मैच जीतने वाली सीरीज पर कब्जा जामाएगा। इस मैदान पर भारत को जहां एक मैच में हार मिली है तो West Indies ने एक भी T20 यहां नहीं गंवाया है।

वानखेड़े का T20 इतिहास

इस मैदान पर West Indies की टीम ने अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैच में जीत हासिल की है। 2016 T20 वर्ल्ड के के दौरान यह दोनों ही मैच खेले गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ West Indies ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद उसने भारत को भी इस मैदान पर एक मात्र मुकाबले में 7 विकेट से हराया था। यह T20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला था। भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान पर तीन T20 मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत मिली है जबकि दो मैच गंवाया है।

यह भी पढ़ें- गोधरा कांड: नानावती आयोग से पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट !

Related News