2 बरस का प्रतिबंध झेला, डेढ़ साल बाद मैच खेला और 8 रन में चार विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

img

बांग्लादेश के खतरनाक गेंदबाज शाकिब ने एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए आठ रन देकर चार विकेट झटके। इससे बांग्लादेश (Bangladesh) ने बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हरा दिया।

shakib

सट्टेबाजी की पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण ICC ने अक्टूबर 2019 में शाकिब अल हसन पर दो वर्ष का बैन लगाया था। अब उन्होंने वापसी की है। बांग्लादेश ने शाकिब की सहायता से वेस्टइंडीज को 32.2 ओवर में महज 122 रन पर समेट दिया। फिर 97 गेंद रहते चार विकेट पर 125 रन बनाकर जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के 6 खिलाड़ियों ने इस मैच में डेब्यू किया।

वनडे में डेब्यू कर रहे हसन महमूद और साथी फॉस्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान ने भी अहम भूमिका अदा की जिन्होंने क्रमश: 28 रन देकर तीन और 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Related News