
गरीबों के हित के लिए सरकारें इंश्योरेंस योजनाएं लेकर आती हैं, लेकिन अस्पतालों ने इसको आमदानी का रास्ता बना लिया है। जयपुर के एक हॉस्पिटल से चौंकाने वाली घटना उजागर हुई, जहां चिरंजीवी स्कीम के अंतर्गत सरकारी रुपए उठाने के लिए हॉस्पिटल ने किसी का अकारण ऑपरेशन कर दिया तो किसी के सीने में पेन था तो उसके घुटने की सर्जरी कर दी।
हॉस्पिटल पर इल्जाम है कि पति के पथरी का उपचार के लिए आई महिला का बिना रोग के ही घुटने की सर्जरी कर दी। ग्रामीणों का इल्जाम है कि हॉस्पिटल ने कई लोगों के साथ ऐसा किया, ताकि इंश्योरेंस के रुपयों को वसूला जा सके। हॉस्पिटल के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है और राज्य की वर्तमान सरकार ने भी जांच टीम बनाई है।
क्या है माजरा
सुई लगाने के नाम पर पति के रीढ़ की हड्डी पर चीरा लगा दिया व महिला के घुटने पर चीरा लगा दिया और चिरंजीवी इंश्योरेंस स्कीम के कागज पर दस्तखत कराकर रात को हॉस्पिटल से भगा दिया। इस प्रकरण में जयपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी नरोत्तम शर्मा ने कहा कि तीन चिकित्सकों की टीम बना दी गई है और केस की जांच जारी है।
--Advertisement--