img

Up Kiran, Digital Desk: मोतिहारी से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है कि हर कोई दंग रह गया। जिस औरत को मरा हुआ समझ कर उसका शौहर चार महीने से जेल काट रहा था वो असल में ज़िंदा है और नोएडा में किसी दूसरे मर्द के साथ आराम से रह रही थी।

ये पूरा वाकया इसी साल शुरू हुआ था। मोतिहारी के वार्ड नंबर दस में रहने वाले एक लड़के की शादी छह मार्च दो हजार पच्चीस को हुई। शुरू के तीन महीने तो सब बढ़िया चला। फिर तीन जुलाई की रात को बीवी बिना कुछ बताए घर से निकल गई। घरवाले इधर-उधर ढूंढते रहे पर पता नहीं चला। आखिर पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी।

बस यहीं से खेल पलट गया। लड़की के मायके वालों ने सीधा हत्या का इल्ज़ाम लगा दिया। कहा कि दामाद ने बेटी को मार डाला और लाश गायब कर दी। पुलिस ने बिना देर किए केस दर्ज किया। लड़के को पकड़ लिया और जेल भेज दिया। सबसे हैरानी की बात ये कि लाश तो मिली ही नहीं फिर भी पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर दी। अदालत में ट्रायल भी शुरू हो गया था।

जेल में बंद लड़के का परिवार शुरू से कहता रहा कि उनका बेटा बेकसूर है। वो खुद ही लड़की को ढूंढने निकल पड़े। सोशल मीडिया पर फोटो डालते रहे। आखिरकार सोमवार को उन्हें बड़ा क्लू मिला। पता चला कि उनकी बहू नोएडा में बिल्कुल ठीक-ठाक है और किसी दूसरे लड़के के साथ रहती है।

परिवार ने तुरंत मोतिहारी पुलिस को खबर दी। पुलिस की टीम नोएडा पहुंची और औरत को उसके नए पार्टनर के साथ धर दबोचा। दोनों को हिरासत में ले लिया गया।