img

Womens T20 Asia Cup। भारत की तरफ से स्नेह राणा (Sneh Rana) ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाद (Rajeshwari Gaikwad) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने दो-दो विकेट लि। एक विकेट मेघना सिंह (Meghna Singh) को मिल। भारत पहले ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका ह। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सोमवार को यहां महिला टी20 एशिया कप में थाईलैंड को 15.1 ओवरों में 37 रन पर ढेर कर दिय। थाईलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये।

Womens T20 Asia Cup में थाइलैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर

इससे पहले थाईलैंड की महिला टीम टी20 क्रिकेट (Womens T20 Asia Cup) में कभी 37 रन पर ऑलआउट नहीं हुई थी. भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में ये कीर्तमान बना दिया।थाईलैंड की तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंच। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिया। एक विकेट मेघना सिंह को मिला। भारत पहले ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है ।

Womens T20 Asia Cup सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है Team India

भारत पहले ही प्रतियोगिता (Womens T20 Asia Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है। इस मुकाबले में भी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही है। उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही है। टीम में रेणुका सिंह की जगह मेघना सिंह को शामिल किया गया है। थाईलैंड द्वारा दिये गये 38 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर शेफाली शर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गयी।

 

Mahabaleshwar Eid Milad Un-Nabi : महाबलेश्वर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Watch Video: सिर पर पल्लू डाल महिलाओं ने खेली कबड्डी, यूजर्स बोले- ‘इनके सामने Pro कबड्डी फेल है’

Diwali Shubh Yog: दिवाली, धनतेरस से पहले बन रहा ये शुभ संयोग, खरीदारी के लिए होता है ख़ास

Sapa Sanrakshak Mulayam Singh Yadav death : राष्ट्रपति, पीएम समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक, लालू यादव ने इस तरह जताया दुःख

--Advertisement--