img

हिंदू धर्म में लगभग 33 कोटि देवता माने जाते है। हिंदू धर्म मे पेड़ पौधे और पशुओ के अलावा सप्ताह का प्रत्येक दिन भी किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है।  इसी क्रम को मानते हुए बुधवार का दिन प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश जी को समर्पित किया गया है। सनातन धर्म में हमेशा से ही किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले या फिर किसी तरह का शुभ कार्यक्रम को करने से पहले भगवान गणेश की स्तुति और पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो जिन जातको की कुंडली में बुध ग्रह का दोष होता है ।उन व्यक्तियों को wednesday के दिन को विशेष रूप से पूजा अराधना करनी चाहिए, जिससे जातक का बुध ग्रह का दोष समाप्त हो जाये। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे कि किस तरह से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए, जिससे जातक को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियां सभी दूर हो जाये।

Gout Diet Chart in Hindi: अगर आपको भी अधिक यूरिक एसिड की समस्या है तो अपनाएं ये अचूक घरेलू नुस्खे

  • हिंदू धर्म शास्त्र और ग्रंथो के अनुसार जो भी जातक व व्यक्ति बुधवार के दिन को सुबह सुबह सभी दैनिक कार्यो से निवृत्त होकर स्नान करने के बाद मंदिर जाकर के भगवान गणेश की पूजा करता है उस व्यक्ति की सभी मनोकामना और इच्छा भगवान गणेश अवशय पूर्ण करते हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि किसी जातक के कुंडली मे बुध की सिथति कमजोर है, तो ऐसी स्थिति में जातक को Wednesday के दिन को हरे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए।इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग की दाल और हरे कपड़े का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है।
  • ज्योतिर्विज्ञान के अनुसार किसी जातक के बुध दोष को खत्म व कम करने के लिए बुधवार के दिन को गाय को हरी घास का चारा खिलाना चाहिए।
  • वैदिक शास्त्र के अनुसार wednesday के दिन को भगवान गणेश जी के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। माना जाता है ऐसा करने से जातक को हरेक कार्यों में सफलता हासिल होती है साथ ही साथ आर्थिक उन्नति भी होती है।
  • हिंदू धर्म शास्त्र और ग्रंथो के अनुसार, भगवान गणेश जी का प्रिय भोजन मोदक और लड्डू हैं। इसल‍िए बुधवार के दिन को पूजा के दौरान भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन में जो भी आने वाली परेशानियां होती है वह दूर हो जाती हैं और जातक को भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • एक ज्योतिष उपाय के हिसाब से Wednesday के दिन को भगवान गणेश को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति का मानसिक तनाव और मानसिक कष्ट दोनो ही दूर होता हैं।साथ ही साथ इससे बुद्धि का भी विकास होता है। बुधवार के दिन को भगवान गणेश के बीज मंत्र “ॐ गं गणपतये नमः “का जाप करना चाहिए।

Benefits of Mango Juice in Hindi: गर्मियों में आम का पना हो सकता है रामबाण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध दिन की सुबह को भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी का पूजन एक साथ किया जाता है। ​इस दिन पूजा के दिन भगवान गणेश के मंत्र का जाप 108 बार करना चाहि। इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाले सभी दुख खत्म हो जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें इस मंत्र का जाप करते समय व्यक्ति को पूर्ण सात्विक होना जरूरी है यानि इस दिन मांस, मंदिरा का सेवन निषेध होता है।

--Advertisement--