छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा तो वहीं रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, कवर्धा और बेमेतरा जिले के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बीते दिनों सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, कांकेर और राजनांदगांव जिले में जमकर बारिश हुई।
शनिवार को राजधानी रायपुर में हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर के सामने भी पानी भरा रहा। इसके अलावा तेलीबांधा की सड़कों में भी बहुत ज्यादा हालत खराब रही। रायपुर। बीते तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। दिन में बादल छाने के बाद आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं बिलासपुर जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही थी।
आज यहां भी बारिश हो सकती है, लेकिन धीरे धीरे बारिश की गतिविधियां कम होने लगीं। हम आपको बता दे कि आज मानसूनी गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। राहत की बात ये है कि हर दिन थोड़ी थोड़ी बारिश होगी। ये सिलसिला 26 अगस्त तक बना रहेगा। इसके कारण वातावरण में नमी बनी रहेगी। 22 अगस्त के बाद तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
--Advertisement--