img

चक्रवात ने गुजरात और राजस्थान में जहाँ भारी तबाही मचाई है तो वहीं इसका असर देशभर के मौसम पर भी पड़ा। यूपी के मौसम पर भी इस तूफान का असर देखने को मिला। यूपी के चौदह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वांचल के बारह जिलों में ही थे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल से तूफान का असर के कम होने की आशंका जताई गई जिसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के असर से पश्चिमी यूपी के इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर के आस पास के जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है तो कही कही पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के एक दर्जन जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

जालौन में तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है। वही लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, औरैया, अमेठी, रायपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदासनगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया में बादल छाए रहेंगे। बारिश भी हो सकती है।

 

--Advertisement--