img

छत्तीसगढ़ राज्य के ज्यादातर जिलों में हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बरसात का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, जिसकी वजह से सड़कों से लेकर स्कूल और अस्पतालों तक चारों तरफ पानी भर गया है. हालांकि वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन इसका असर लोगों के कामकाज पर भी पड़ा है. निरंतर तीसरे दिन की बारिश से छोटे-बड़े तालाब-पोखर भर गये हैं.

प्रदेश के अधिकांश जिलों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण निरंतर बारिश के कारण सत्र शुरू होने के बाद कई स्कूलों में फिर से छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं नालों की सफाई न होने से कई जगह पानी भर गया। कुछ ऐसे ही हालात सब्जी मंडी में भी देखने को मिले जहां निरंतर बारिश के कारण पूरी मंडी जलमग्न हो गई. बारिश के कारण राजनांदगांव जिला अस्पताल जलमग्न हो गया और वार्डों में पानी घुस गया. आपको बता दें कि हर साल बारिश के दौरान जिला अस्पताल में पानी घुसने से ऐसे ही हालात पैदा होते हैं.

बलौदाबाजार के कटगी ग्राम पंचायत के आश्रित गांव लखमई सत्ती के प्राथमिक स्कूल खुलने के दूसरे दिन स्कूल जाने के लिए बच्चों को पानी भरे होने के कारण पानी में डूबी सड़क पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है। धमतरी में स्कूल खुलने के दूसरे ही दिन बारिश के कारण फिर छुट्टी कर दी गई. निरंतर बारिश के कारण कई स्कूलों को सत्र के दूसरे दिन छुट्टी घोषित करनी पड़ी. धमतरी में पिछले 3 दिनों से निरंतर बारिश हो रही है.

--Advertisement--