लखनऊ ।। नेताओं से यदि हमने पैसे मांग लिए, तो हम उस नेता के खिलाफ घोटाले की खबर कैसे लिख पाएंगे। यदि लिखेंगे तो वह उठाकर जूता मारेगा और कहेगा कि कुछ और पैसे मांग लिए होते तुमने खबर कैसे लिख दी। कुछ इसी अंदाज में भड़ास 4 मीडिया के यशवंत सिंह ने कार्यक्रम में अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि आज खबर छापने के लिए नहीं छुपाने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।
यशवंत सिंह ने आगे कहा कि आज के दौर में मीडिया में कंटेंट सबसे आखिरी में आता है। सबसे पहले रेवेन्यू, विज्ञापन, और बहुत कुछ आता है। जिस कार्पोरेट मीडिया की बात हो रही है। वह किसके इशारे पर काम कर रहा यह हर किसी को पता है। लखनऊ के एक फीसदी पत्रकार भी नहीं हैं, जो अफसरों के खिलाफ खबर लिख सकें।
कार्यक्रम में यशभारती और मधुलिमए पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार योगेश मिश्र ने भी अपनी बात रखी, लेकिन उन्होंने खुल कर कहा कि मैं बागी नहीं हो सकता। मेरे अंदर ऐसी हिम्मत नहीं है। हालांकि उन्होंने अधिकारियों और सरकार के खिलाफ अनूप गुप्ता की मुहिम को समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हमारा समर्थन हमेशा अनूप गुप्ता को मिलता रहेगा।
दृष्टान्त पत्रिका के 15 साल पूरे होने पर लखनऊ के विश्वेश्सरैया सभागार में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार योगेश मिश्र, चौधी दुनिया के संतोष भारतीया, प्रभात रंजन दीन, भड़ास 4 मीडिया के यशवंत सिंह सहित कई अन्य पत्रकारों ने भी शिरकत की।
--Advertisement--