Yogi Adityanath लेंगे 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में नए मंत्रिमंडल में इनको मिलेगी खास तवज्जो

img

आख़िरकार लंबे इंतजार के बाद शपथ-ग्रहण की तारीख पर आधिकारिक मुहर लग ही गई। 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा। समारोह में मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद शाम करीब 4 बजे आयोजित होगा।Yogi Adityanath

सूत्रों के मुताबिक, समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। (Yogi Adityanath)

वहीं, 200 से ज्यादा VVIP की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जायेगा। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को निमंत्रण भेजा जायेगा। योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। (Yogi Adityanath)

मंत्रिमंडल में महिलाओं को मिल सकती है जगह

मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मंत्रणा हो चुकी है। यूपी में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक बनाया गया। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जायेगा। मंत्रिमंडल में महिलाओं को खास तवज्जो देने की बात भी सामने आ रही है। बलिया के बांसडीह में पहली बार बीजेपी का खाता खुलवाने वाली और आठ बार के विधायक रहे रामगोविंद चौधरी को मात देने वाली केतकी सिंह को मौका मिल सकता है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं रायबरेली सदर विधायक आदिति सिंह, सपा छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इधर, हाथरस सीट से पहली बार विधायक बनी अंजुला सिंह माहौर की लॉटरी लग सकती है। फर्रुखाबाद से डॉक्टर सुरभि के साथ ही आगरा ग्रामीण की बेबी रानी मौर्य को तो डिप्टी CM बनाने की चर्चा है। वहीं अपर्णा को MLC बनाकर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। (Yogi Adityanath)

Iskcon Temple : राधाकांत मंदिर पर हमले को लेकर बोले राधारमण दास, बांग्लादेश में हिन्दू मारे जा रहे!

Related News