1 करोड़ युवाओं को ये शानदार तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कल महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य में इलेक्शन से पहले बड़ा कदम उठाते हुए योगी सरकार ने युवाओं को टैबलेट देने के सुझाव पर मुहर लगा दी है।

Yogi Adityanath - Uttar Pradesh Assembly Election 2022

जानकारी के मुताबिक ग्रेजुएट, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल, नर्सिंग एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों को सरकार फ्री में टैबलेट देगी। इस स्कीम के अंतर्गत 66 लाख 70 हजार 327 युवाओं को टैबलेट बांटे जाएंगे, जिस पर तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इन सुझावों पर भी लगी मुहर

कैबिनेट मीटिंग के निर्णयों की सूचना देते हुए राज्य के कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 25 फैसलों पर मुहर लगी है। सरकार ने कानपुर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही राज्य में 23 बस स्टेशन PPP मोड पर बनेंगे। आपको बता दें कि 17 बस स्टेशन को लेकर ई-टेंडर प्रक्रिया में फेरबदल किया गया है।

Related News