गुवाहाटी। अमस में भी अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपराध और आतंकवाद के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया जा रहा है। असम सरकार ने बांग्लादेश में स्थित आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा संचालित मदरसे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि मुस्तफा को हाल में अरेस्ट किया गया है। Yogi Model
मोरीगांव जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा एन का कहना है कि ”मोइराबारी इलाके में मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा संचालित जमीउल हुदा मदरसा को आज ध्वस्त कर दिया गया है।” मुफ्ती मुस्तफा को हाल ही में बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और एक्यूआईएस के साथ उसके संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया है। (Yogi Model)
गौरतलब है कि असम पुलिस ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसारुल इस्लाम से ताल्लुक रखने वाले 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया था। इससे ठीक एक दिन पहले एक स्लीपर सेल का भी पर्दाफाश किया गया था। ये सभी बांग्लादेशी आतंकी को अपने घर में पनाह दे रहे थे। बता दें कि अंसारुल इस्लाम आतंकी संगठन की जड़ें कई देशों में फैली हुई हैं। (Yogi Model)
हाल की एक रिपोर्ट में पता चला था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसकर आतंकी भारत के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। कई बार आतंकी संगठन इस तरह के प्रयास कर चुके हैं लेकिन एजेंसियों की सख्ती के चलते उन्हें अपने इरादों में कामयाबी नहीं मिली थी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में 2021 में बांग्लादेश और पाकिस्तान से सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई है।वहीं बड़ी संख्या में घुसपैठिए पकड़े भी गए हैं। (Yogi Model)
लाल सिंह चड्डा रिलीज से पहले ही विवादो में घिरी, बॉयकाट लाल सिंह चड्डा हो रहा ट्रेंड
Yoga for Constipation in Hindi: कब्ज से हैं पीड़ित तो आजमाएं ये अचूक योग
--Advertisement--