लखनऊ ।। अपने बड़ बोल बयान से लगातार सरकार की फजीहत कराने वाले भाजपा सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जहां एक ओर गोरखपुर मेडिकल मेडिकल कॉलेज की जैसी संवेदनशील घटना पर ‘अगस्त में बच्चे मरते ही है’ जैसे बयान देकर सरकार की किरकिरी करा दी थी। उसी तरह कल नीति आयोगी का बैठक में भी 1 बयान दे डाला। upkiran.org
www.upkiran.org
खबर के मुताबिक, स्वस्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरूवार कल कहा कि हमने पिछले सात माह में पीएम आवास योजना के तहत दस लाख मकान बनवा कर दिए हैं। तो वहीं उनके इस पर वरिष्ठ पत्रकार ने सवाल पूछा कि इन दस लाख मकान बनाने के लिए बालू कहां से आया। पत्रकार के इस सवाल जवाब ने पूरे प्रेस वार्ता में सन्नाटा छा गया। upkiran.org
पढ़िए- BJP के इस मंत्री को नहीं समझ आ रहा जीएसटी का मतलब, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि मंत्री ने कहा कि हमने दस लाख मकान बनवाए है तो वहीं पत्रकार ने पूछा जब बालू पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगा है तो बालू कहां से आई है। इस सवाल पर सभी ने चुप्पी साध ली।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--