img

लखनऊ ।। बीती रात छत्तीसगढ़ राज्य में हुए नक्सली हमले में यूपी का एक लाल शहीद हो गया। जिसके बाद शहीद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल, नक्सली हमले में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात अमेठी के नरैनी गांव का एक लाल शहीद हो गया। अपने लाल की शहादत पर गांव वालों को गर्व है लेकिन उसे खोने का गम भी मातम की तरह पसरा हुआ है।

पढ़िए- मेरठ: चार महीने तक होता रहा नाबालिग से गैंगरेप, पंचायत ने 3 लाख में किया आबरू का सौदा

आफको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे खोझवा मजरे नरैनी गांव निवासी अनिल कुमार मौर्य (50 वर्ष) पुत्र राम प्यारे मौर्य सीआरपीएफ की यूनिट 7 में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे।

पढ़िए- NH 24 पर बड़ा हादसा, कार में बैठे बच्चे की एक छोटी सी गलती ने सेकेंडों में ले ली 7 लोगों की जान

इन दिनों उनकी यूनिट छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात थी। शुक्रवार की रात सुकमा में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल कुमार मौर्य वीरगति को प्राप्त हो गए। नक्सली हमले में अनिल के शहादत की जानकारी फेसबुक के माध्यम से उनके शिक्षक भाई अजय मौर्य को मिली। जिसकी बाद में प्रशासनिक अफसरों द्वारा पुष्टि की गई।

फोटोः फाइल

--Advertisement--