img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट के मैदान पर आपने अकसर वनडे और टी20 मैचों में बड़े उलटफेर देखे होंगे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में चमत्कार बमुश्किल दिखते हैं। लेकिन दीवाली से एक दिन पहले क्रिकेट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला।

ये चमत्कार था बांग्लादेश पर जिम्बाब्वे की जीत का। सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 151 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता और 17 साल बाद उसे विदेशी धरती पर टेस्ट जीत हासिल हुई।

पढ़िए- अचानक बदला पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना कप्तान, ये है टीम का नया कप्तान

321 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम चौथे दिन 169 रनों पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे ब्रेंडन मावुता जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान चार विकेट झटके।

उनके साथ-साथ ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा ने भी 3 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की जीत में अहम भूमिका अदा की। बांग्लादेश की हार के जिम्मेदार उसके बल्लेबाज रहे जो पूरे टेस्ट मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। पहली पारी में भी बांग्लादेश की टीम 143 रनों पर सिमट गई थी।

आपको बता दें जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद भारत के लालचंद राजपूत ने इस टीम की बागडोर संभाली थी। भारत में लालू के नाम से मशहूर लालचंद राजपूत 2007 में टीम इंडिया के मैनेजर थे और धोनी की अगुवाई में उस टीम ने वर्ल्ड टी20 पर कब्जा किया था।

इसके बाद लालचंद राजपूत साल 2008 में मुंबई इंडियंस के कोच रहे लेकिन इस दौरान वो विवादों में फंस गए। मुंबई और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने श्रीशांत को थप्पड़ मार दिया था और लालचंद राजपूत उस घटना पर हंस रहे थे। लालचंद राजपूत की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम के साथ उन्होंने काफी मेहनत की है, इसका नतीजा 17 साल बाद विदेशी धरती पर जीत के साथ निकला है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--